*पानी की चरही में डूबकर मासूम की मौत*

*करीब एक घण्टे बाद हुई जानकारी घर मे मचा कोहराम*


दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर।साढ़ थाना क्षेत्र के कुड़नी गांव में उस समय कोहराम मच गया जब सुबह करीब 7 बजे एक मासूम की पानी की चरही में डूबने से मौत हो गई ।प्राप्त जानकारी के अनुसार मूलरूप से फतेहपुर के डारी गांव निवासी जालिम यादव कुछ वषों से साढ़ थाना क्षेत्र के कुड़नी और पर्वतखेड़ा के मध्य अपना मकान बना कर निवास कर रहे है। मकान में ही उन्होंने कारखाना लगा रखा है। उसी से वो अपना और अपने परिवार का जीवनयापन करते है। उनके परिवार में पत्नी रेशू देवी और दो बच्चे करीब पांच वर्षीय यश कुमार और चार वर्षीय विक्रम सिंह थे। जालिम यादव के घर के बाहर ही पानी की चरही बनी  हुई है। सोमवार को  सुबह कारखाना चल रहा था। इसी दौरान माशूम विक्रम खेलता हुआ घर से बाहर निकला और पानी की चरही के पास पहुँचा और उसमें गिर गया पानी अधिक होने के कारण उसकी डूबने से मौत हो गई। कारखाने में लगे इंजन के शोर की वजह से घर के परिजनों को मासूम विक्रम की आवाज भी नहीं सुनाई पड़ी जब परिवारजनों को विक्रम नहीं दिखा तो घर के सभी सदस्य खोजबीन में जुट गये   इसी दौरान किसी की नजर टंकी पर पड़ी तो देखा की मासूम का शव उसमें पड़ा था और उसकी उसकी मौत हो चुकी थी इस दुखद हादसे से परिवारजन सदमे में है और खबर लिखने तक उन्होंने पुलिस को सूचना नही दी है।



Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री