फिरोजाबाद महिला ने पति की हत्या कर बच्चे को भी किया घायल

 दैनिक कानपुर उजाला

फिरोजाबाद उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के सिरसागंज क्षेत्र में एक महिला ने पति की हत्या करने के साथ मासूम बच्चे काे घायल कर दिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार सिरसागंज क्षेत्र में गुरैया सुहेलपुर निवासी 33 वर्षीय नरेन्द्र उर्फ सचिन यादव ने करीब चार साल पहले गांव की ही रितु बघेल के साथ कोर्ट मैरिज की थी। उनका तीन वर्ष का एक बेटा है। सचिन यादव पहले से शादीशुदा था और इटावा जिले की रहने वाली पहली पत्नी रीता अपने चार बच्चों के साथ बसरेहर इलाके संतोषपुर में रहती है। पति और पत्नी के बीच विवाद चल रहा है। बताया जाता है कि दो जून को सचिन यादव अपनी पहली पत्नी रीता के पास गया था, वापस घर आया तो रितु और उसके बीच कहासुनी हो गई।
उन्होंने बताया कि बात बढ़ने पर रितू ने सचिन पर किसी वजनी वस्तु से हमला कर दिया ,जिससे वह और उसका बेटा घायल हो गया। घायल सचिन और बच्चे को अस्पताल भेज दिया। इलाज के दौरान सचिन की मौत हो गई। पुलिस ने हत्या के आरोप में उसकी पत्नी को हिरासत में ले लिया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री