आप्थेल्मिक डिसऑर्डर के रोगियों को मिलेगा समुचित उपचार, काॅर्नियल ट्रांसप्लाण्ट की सुविधा भी होगी

 

> एस.जी.पी.जी.आई. में एडवांस आप्थेल्मिक सेण्टर एवं सर्विस ब्लाॅक के निर्माण में उच्च विशिष्टियों के प्रयोग के सम्बन्ध में 6,139.72 लाख रुपये की लागत अनुमोदित

दैनिक कानपुर उजाला
लखनऊ।
 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी की अध्यक्षता में शुक्रवार 25 जून को मंत्रिपरिषद द्वारा महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिनमें मंत्रिपरिषद ने संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में एडवांस आप्थेल्मिक सेण्टर एवं सर्विस ब्लाॅक के निर्माण कार्य में प्रयुक्त उच्च विशिष्टियों पर अनुमोदन प्रदान कर दिया है। उल्लेखनीय है कि संस्थान में एडवांस ऑप्थेल्मिक सेण्टर एवं सर्विस ब्लाॅक के निर्माण कार्य हेतु व्यय वित्त समिति द्वारा 6,139.72 लाख रुपये की लागत अनुमोदित की गयी है। परियोजना के तहत भूतल एवं द्वितीय तल का निर्माण कार्य किया जाना है। इस परियोजना के अन्तर्गत भूतल पर फायर, इलेक्ट्रिकल, पार्किंग आदि तथा प्रथम तल पर सेमिनार हाॅल, पैण्ट्री, मीटिंग रूम, टेलीमेडिसिन रूम आदि तथा द्वितीय तल पर लैब, डिपार्टमेण्टल लाइब्रेरी आदि का निर्माण कार्य प्रस्तावित है, जिसमें उच्च विशिष्टियां भी सम्मिलित हैं। उच्च विशिष्टियों के अन्तर्गत स्ट्रक्चर ग्लेजिंग, एल्युमिनियम कम्पलीट पैनल, डिजाइनर जी.आर.सी. जाली, एण्टीस्क्डि, एण्टीबैक्टीरियल फ्लोरिंग, मेटल फाॅल्स सीलिंग, ग्लास डोर, सैण्ड स्टोन क्लेडिंग का प्रयोग किया जाना है। संजय गांधी स्नातकोत्तर आयुर्विज्ञान संस्थान, लखनऊ में एडवांस आप्थेल्मिक सेण्टर एवं सर्विस ब्लाॅक के निर्माण कार्य के पूर्ण हो जाने से आप्थेल्मिक डिसऑर्डर के रोगियों को समुचित उपचार, नेत्रहीनों के लिए काॅर्नियल ट्रांसप्लाण्ट की चिकित्सा सुविधा का लाभ मिलेगा। नेत्रहीनों के लिए काॅर्नियल ट्रांसप्लाण्ट की सुपर स्पेशियलिटी चिकित्सा का लाभ भी मिलेगा।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा