शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर, जनपद को प्रथम स्थान दिलाना है : जिलाधिकारी

वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन करते हुए पूरे जुलाई माह में पूरा ब्लाॅक कवर किया जायेगा

प्रत्येक ब्लाॅक में एक टीम जागरुकता हेतु और एक टीम वैक्सीनेशन हेतु होगी

- तीसरी लहर से बचने के लिये वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय : जिलाधिकारी

- जिलाधिकारी के सी.एम.ओ. को निर्देश, कहीं भी वैक्सीन की कमी नहीं होनी चाहिये।

 - जिन लोगों को कोरोना हो चुके तीन माह का समय पूरा हो गया हो, वे वैक्सीन अवश्य लगवा लें : जिलाधिकारी

- वैक्सीन हेतु अपने रोस्टर थानों में शेयर करें अधिकारी : एडिशनल एस.पी.    

21 जून से शुरू हो रहे विशेष टीकाकरण अभियान के तहत विकास भवन सभागार में बैठक करते जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार।

दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव।
 रविवार को कोविड विशेष टीकाकरण अभियान के तहत विकास भवन सभागार में जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 21 जून से 30 जून तक 06 ब्लाॅक अचलगंज (सिकन्दर पुर कर्ण), मियागंज, सफीपुर, नवाबगंज, बांगरमऊ, हसनगंज में टीम गठित करके वृहद स्तर पर टीकाकरण कराया जायेगा। उन्होंने बताया कि हर ब्लाॅक को 10 सेक्टरों में बांटा गया है। प्रत्येक ब्लाॅक में एक टीम जागरुकता हेतु और एक टीम वैक्सीनेशन हेतु होगी। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि प्रत्येक टीमों को जो क्षेत्र आवंटित किये गये हैं, यदि वे अपने क्षेत्र में शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करा देतें हैं तो बहुत हद तक कोरोना की तीसरी लहर से जनपद को निजात दिला पायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रधानों और क्षेत्र के गणमान्य लोगों से सम्नवय बनाकर टीकाकरण का कार्य करायें, जिसमें उनकी सहभागिता भी जरूरी है। वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन जरूरी है। अपने जिले के प्रति सेवाभाव से वैक्सीनेशन करायें। उन्होंने कहा कि लोगों को जागरुक करें कि वैक्सीनेशन हेतु यह अनुकूल समय है। तीसरी लहर से बचने के लिये वैक्सीनेशन ही एक मात्र उपाय है। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई से 31 जुलाई तक वृहद स्तर पर वैक्सीनेशन का कार्य कराया जायेगा। पूरे जुलाई माह में पूरा ब्लाॅक कवर किया जायेगा। उन्होंने सम्बन्धितों से  कहा कि एक समूह बनाकर वैक्सीनेशन करवाना है, एक - एक दिन का सही उपयोग किया जाये। जिलाधिकारी ने सी.एम.ओ. को भी निर्देशित किया कि कहीं भी वैक्सीन की कमी नहीं होनी चाहिये। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि आपका कार्यक्षेत्र सुरक्षित होगा तो आपके बच्चे भी सुरक्षित होंगे। उन्होंने कहा कि आप नौकरी कर रहे हैं तो अपने विभाग, अपने जनपद के लिये अच्छे से अच्छा कार्य करें, आप सबके प्रयासों से जनपद को कोरोना मुक्त करेंगे। उन्होंने डाक्टर्स और अधिकारियों से कहा कि तीसरी लहर को एक चुनौती के रूप में लेते हुये शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कराकर, जनपद को देश में प्रथम स्थान दिलाना है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में 10 से 15 जुलाई तक लगभग 05 ऑक्सीजन प्लांट तैयार किये जायेंगे, जिससे आने वाली सम्भावित तीसरी लहर में जनपद में ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं होगी, जनपद में कोविड वार्ड व बच्चों के लिये कोविड वार्ड तैयार किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोरोना हो चुके तीन माह का समय पूरा हो गया हो, वे वैक्सीन अवश्य लगवा लें। वैक्सीनेशन की प्रतिदिन समीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि समस्त एस.डी.एम. और बी.डी.ओ. अपने - अपने क्षेत्र की टीमों का नेतृत्व कर अपने क्षेत्र में 100 प्रतिशत वैक्सीनेशन करवायेंगे। उन्होंने कहा कि 01 जुलाई से प्रतिदिन दस हजार लोगों को वैक्सीनेट किया जाएगा। अपर पुलिस अधीक्षक ने भी डाॅक्टर्स और सम्बन्धित अधिकारियों से कहा कि तीसरी लहर आने से पूर्व ही लोगों को टीकाकरण कराने के लिये प्रेरित करें, अपनी - अपनी भूमिका निभायें। उन्होंने आग्रह किया कि अपने रोस्टर थानों में शेयर करिये। हमें इस सुअवसर का लाभ लेते हुए पूरी क्षमता के साथ टीकाकरण अभियान संचालित करना होगा। बैठक में अपर पुलिस अधीक्षक, सी.एम.ओ., डाॅक्टर्स सहित सम्बन्धित अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा