असंगठित कामगार पोर्टल पर पंजीयन कर उठाये लाभ

दैनिक कानपुर उजाला

कानपुर देहात 


असंगठित क्षेत्र के कामगारो को सामाजिक सुरक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 द्वारा दिनांक 09.06.2021 को आॅनलाइन पोर्टल www.upssb.in  का आरम्भ किया गया है।
उपरोक्त जानकारी देते हुए सहायक श्रमायुक्त अवधेश कुमार वर्मा ने बताया कि पोर्टल पर समाचार पत्र विक्रेता, धोबी, दर्जी, माली, मोची, नाई, बुनकर, कोरी, जुलाहा, रिक्शा चालक, घरेलू कर्मकार, कूडा बीनने वाले कर्मकार, हाथ ठेला चलाने वाला, फुटकर सब्जी, फल-फूल विक्रेता, चाय, चाट, ठेला लगाने वाले, फुटपाथ व्यापारी, हमाल, कुली, जनरेटर/लाईट उठाने वाले, कैटरिंग मे कार्य करने वाले, फेरी लगाने वाले, मोटर साइकिल/साइकिल मरम्मत करने वाले, गैरेज कर्मकार आदि 45 प्रकार के श्रमिक अपने आधार कार्ड, मोबाइल नम्बर, राशनकार्ड, बैक पासबुक, परिवार के सदस्यों के आधारकार्ड विवरण के साथ निकटतम जनसुविधा केन्द्र मे सम्पर्क कर अपना पंजीयन करते हुये बोर्ड द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठा सकते है। उ0प्र0 राज्य समाजिक सुरक्षा बोर्ड मे पंजीकृत कामगारों हेतु मा0 मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अन्तर्गत 2 लाख रूपये की सहायता तथा मुख्यमंत्री जन अरोग्य योजना के अन्तर्गत 5 लाख तक प्रतिवर्ष निःशुल्क चिकित्सा सहायता योजना प्रचलित है। उन्होंने सभी असंगठित कामगार बन्धुओं से अपील है कि इस पोर्टल पर पंजीयन के द्वारा कल्याणकारी योजनाओं का लाभ उठायें। पंजीयन मे किसी समस्या समाधान हेतु श्रम विभाग के जिला एवं तहसील मे स्थित कार्यालय मे सम्पर्क किया जा सकता है। कर्मकार पंजीयन के लिए आवश्यक निर्देश इस प्रकार है कि कर्मकार की नवीनतम फोटो अधिकतम 50 केबी तक अपलोड करे। Declaration Form  (स्व घोषणा पत्र) को डाउनलोड करें और उसे भर के अधिकतम 200 केबी तक अपलोड करे।  Download :- Declaration Form  आधारकार्ड और बैक की डिटेल्स फाॅर्म भरते समय अपने पास रखे और सही डिटेल्स भरे। ओटीपी वेरिफिकेशन और पासवर्ड के लिए मोबाइल नंबर अपने पास रखे। फैमिली की डिटेल्स नामिनी के लिए अपने साथ रखे। उचित डिटेल्स सही से भरकर आवेदन करे तभी स्कीम के लिए पात्र होगे। आवेदन भरने के बाद 60 रूपया का भुगतान आॅनलाइन अथवा आॅफलाइन चालान के माध्यम से करे। आॅनलाइन भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट तुरंत View Application  से डाउनलोड हो जायेगा। यूपीएसएसबी मे रजिस्ट्रेशन करने के लिए यूपीबीओसीडब्लू मे रजिस्टेªशन नही होना चाहिए। यूपीबीओसीडब्लू मे रजिस्टेªशन की स्थिति मे यूपीएसएसबी मे एप्लीकेशन स्वतः निरस्त मानी जाएगी। आॅफलाइन चालान के माध्यम से भुगतान करने पर आपका सर्टिफिकेट 48 से 72 घंटे मे View Application से डाउनलोड होगा।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा