कुलाधिपति ने सी.एस.ए. विश्वविद्यालय की समीक्षा की

दैनिक कानपुर उजाला

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की राज्यपाल एवं कुलाधिपति श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सोमवार को राजभवन से आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कुमारगंज, अयोध्या तथा चन्द्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय, कानपुर की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने विश्वविद्यालय में शैक्षणिक स्टाफ की भर्ती, विश्वविद्यालयों में अकादमिक सत्र प्रारम्भ करने, आडिट आपत्तियों का निस्तारण, उपाधियों का समयबद्ध वितरण, महिला उत्थान की गतिविधियों, निर्माण कार्यों आदि पर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने कहा कि कोरोना की तीसरी लहर आने वाली है। इस समय 6 लाख वैक्सीन की उपलब्धता है। 1 जुलाई से यह 10 लाख हो जायेगी इसलिये सभी को वैक्सीन लगवाने के लिए विश्वविद्यालय प्रेरित करें। इसके साथ ही विश्वविद्यालय अपने समस्त स्टाफ, छात्र - छात्राओं तथा उनके अभिभावकों का शत प्रतिशत वैक्सीनेशन करायें।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा