पिछडे़ वर्ग के बेरोजगारों के लिए संचालित "ओ" लेबल एवं सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण योजना हेतु करें ऑनलाइन आवेदन

दैनिक कानपुर उजाला 

उन्नाव। जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी ने बताया कि वर्ष 2021 - 22 में योजना के अन्तर्गत भारत सरकार की अधिकृत संस्था "नीलिट" से मान्यता प्राप्त संस्थाओं द्वारा पिछड़े वर्ग के युवक / युवतियों को जनपद स्तर पर कार्यरत "ओ" लेवल / सी.सी.सी. कम्प्यूटर प्रशिक्षण प्रदान कराने हेतु इच्छुक संस्थाओं द्वारा पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, उ प्र, की वेबसाइट   backwardwelfareup.gov.in पर दिये गये लिंक एवं obccomputertraining.upsdc.gov.in  के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन दिनांक 10 जून, 2021 से 17 जून, 2021 तक किया जा सकता है। ऑनलाइन आवेदन के उपरान्त आवेदन की प्रति का प्रिंट आउट प्राप्त कर समस्त अभिलेखों / विवरणों को संलग्न करते हुए उसकी हार्डकापी जिला पिछड़ा वर्ग कल्याण अधिकारी कार्यालय में दिनांक 21 जून, 2021 तक सायं 05 बजे तक उपलब्ध कराये जाने पर ही आवेदन मान्य होगा।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री