दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र में प्रदूषण को वृक्षारोपण करके करेंगे नियंत्रित : विजय कपूर, चेयरमैन, कोआपरेटिव इस्टेट

चेयरमैन विजय कपूर की उपस्थिति में मृत उद्यमियों की स्मृति में वृक्ष लगाते मृतकों के परिजन और उद्यमी।


दैनिक कानपुर उजाला
कानपुर। इस कोविड महामारी में, न केवल उद्योगों एवं व्यवसाय का बहुत नुकसान हुआ है, बल्कि हमारे बहुत से उद्यमियों की दुःखद मृत्यु भी हुई है। उनको श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिये, सोमवार 28 जून को कोआपरेटिव इस्टेट, दादा नगर में चेयरमैन विजय कपूर की अध्यक्षता में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया, जिसमें मृत उद्यमियों के औद्योगिक विकास और सामाजिक उपलब्धियों की चर्चा करते हुए, भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गयी। श्रद्धांजलि सभा के उपरान्त, उनकी स्मृति में, उनके परिजनों और यहाँ के उद्यमियों ने एक - एक वृक्ष  लगाया तथा उसके संरक्षण का संकल्प लिया। इस प्रकार 101 वृक्षों का रोपण किया गया। मृत उद्यमियों की स्मृति में उनके परिजनों द्वारा वृक्ष लगाते समय, चेयरमैन विजय कपूर और अन्य उपस्थित उद्यमीगण भावुक हो गये। चेयरमैन विजय कपूर ने उद्यमियों के साथ संकल्प लिया कि इस औद्योगिक क्षेत्र में वृहद बृक्षारोपण करके, इस क्षेत्र को इतना हरा - भरा बनायेंगे कि इस क्षेत्र और इसके आस - पास भी औद्योगिक प्रदूषण का कम से कम प्रभाव हो, और मानव - जीवन सुरक्षित रहे। उन्होंने समस्त उद्यमियों को अपनी अपनी फैक्ट्रियों के सामने अधिक से अधिक वृक्ष लगाने को प्रोत्साहित किया। इस कार्यक्रम में कोआपरेटिव इंडस्ट्रियल इस्टेट के चेयरमैन विजय कपूर के साथ उपाध्यक्ष सुरेश पुरी, निदेशक दिनेश आहूजा, संदीप मल्होत्रा, दिनेश कुशवाहा, हरीश इसरानी, सचिव ए.एस. कोतवाल, एडीशनल सेक्रेट्री सतीश प्रकाश, उद्यमी प्रवीन पुरी, बलराम नरूला, प्रेम राज, आर.पी. सिंह, अरुण जैन, छवि नाथ यादव, राकेश गुप्ता, श्याम लाल मूलचंदानी, पम्मी खन्ना, सतेन्द्र मोहन ढींगरा, सीताराम शुक्ला, नरेश पंजाबी, अशोक जुनेजा, पार्षद संजीव मिश्रा, पार्षद शैलेश आनंद एवं बहुत से सदस्यगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव ए. एस. कोतवाल ने किया।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा