अधिक से अधिक सिविल मामलों के लोक अदालत में निस्तारण हेतु सहयोग करें अधिवक्ता

पारिवारिक मामलों से सम्बन्धित बैठक की अध्यक्षता करते कुटुम्ब न्यायालय फर्रुखाबाद के प्रधान न्यायाधीश आलोक कुमार पराशर।
 
दैनिक कानपुर उजाला
फर्रुखाबाद।
 जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव  अचल प्रताप सिंह ने अवगत कराया कि राष्ट्रीय लोक अदालत दिनांक 10.07.2021 के सम्बन्ध में बुधवार दिनांक 23 जून को जनपद न्यायालय सभागार में जनपद न्यायाधीश चवन प्रकाश के निर्देशन में पारिवारिक मामलों से सम्बन्धित बैठक सम्पन्न की गयी। बैठक की अध्यक्षता कुटुम्ब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश आलोक कुमार पराशर द्वारा एवं संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव अचल प्रताप सिंह द्वारा किया गया। तैयारी बैठक में पारिवारिक मामलों से सम्बन्धित अधिक से अधिक मामलों को राष्ट्रीय लोक अदालत में चिन्हित किये जाने हेतु सम्बन्धित अधिवक्तागण से अनुरोध किया गया तथा अगली बैठकों में चिन्हित मामलों का विवरण प्रस्तुत करने का अनुरोध किया गया है। इस तैयारी बैठक में उपस्थित अधिवक्तागण से यह भी अनुरोध किया गया कि अधिक से अधिक सिविल मामलों के लोक अदालत में निस्तारण हेतु सहयोग करें। पारिवारिक न्यायालयों द्वारा अब तक कुल 44 मामले चिन्हित किये जा चुके हैं तथा और अधिक मामले चिन्हित किये जाने का प्रयास किया जा रहा है। इस तैयारी में अपर जिला जज महेन्द्र सिंह, दस्यु उन्मूलन प्रभावित क्षेत्र, फर्रुखाबाद अधिकारीगण एवं विधि सलाहकार एडवोकेट आफताब आलम सिद्दीकी, एडवोकेट राजेश कुमार अग्गिहोत्री, एडवोकेट मुकुलचन्द्र सक्सेना, एडवोकेट प्रेम कुमार मिश्रा, एडवोकेट जगदीश चन्द्र सगर, एडवोकेट शमीम खाँ एवं एडवोकेट राजीव पाण्डेय रहे। वैवाहिक एवं पारिवारिक मामलों से सम्बन्धित द्वितीय तैयारी बैठक दिनांक 01.07.2021 को जनपद न्यायालय के सभागार कक्ष में मध्याह्न 12 बजे संपन्न की जायेगी।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा