अचानक लगी आग से कार खाक
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। बीती रात एक कार्यक्रम में जा रही कार में अचानक आग लग गई, जब तक फायर ब्रिगेड व पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची कार जलकर खाक हो गई थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कानपुर के बारा देवी निवासी ऋषभ शर्मा की आई टेन ग्रान्ड कार उनका चालक शैलेश पुत्र कुलदीप लेकर कानपुर से मूसानगर जा रहा था। बेंदा पुल के नजदीक रात्रि करीब 1:30 बजे कार में आग लग गई ड्राइवर ने किसी तरह कूदकर जान बचाई तथा फायर ब्रिगेड व हंड्रेड डायल को सूचना दी। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड व पीआरवी दीवान योगेश राणा ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक कार जलकर खाक हो चुकी थी।