फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद द्वारा सरकारी पाइप लाइने गलियों में डाली गयी उनकी जर्जर अव्यवस्था पड़ी
दैनिक कानपुर उजाला
फर्रुखाबाद नगर पालिका परिषद की सरकारी पाइप लाइने पूर्व चैयरमैन शमसुद्दीन उर्फ फुर फुर मियां द्वारा फतेहगढ़ में गलियों में बदली गयी थीं उसके बाद वो लाइने अब जर्जर अवस्था में पड़ी हैं उसके बाद वर्तमान चेयरमैन महोदया वत्सला अग्रवाल व पूर्व रोली गुप्ता ई0ओ0 सासन काल मे समाचार पत्रों में लाइनों को बदलने का एक टेंडर समाचार पत्रों में निकाला गया था उसके बाद वर्तमान अधिशासी अधिकारी रविन्द्र कुमार व चेयरमैन महोदया को कई बार प्रार्थना पत्र दिए गए थे कि फतेहगढ़ के मोहल्लों में सरकारी पाइप लाइने खत्म हो चुकी हैं उनको शीघ्र बदला जाये उसमे बदबूदार पानी आ रहा है नाली के ऊपर से पड़े थे वो बिल्कुल टूट चुके हैं अगर पाइपों को न बदला गया तो किसी भी समय कोई भी बीमारी फैल सकती है।