लाल गेट पर पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान

 दैनिक कानपुर उजाला

फर्रुखाबाद। अनलॉक नियमों का उल्लंघन करने वालों पर पुलिस कार्यवाही कर रही है। इसके लिए पुलिस चेकिंग अभियान चला कर नियमों का पालन न करने वालों के चालान कर रही है। साथ ही जो लोग मास्क का प्रयोग नहीं कर रहे हैं उनके भी चालान काटे जा रहे हैं। गुरूवार को शहर कोतवाल ने फोर्स के साथ मिलकर लालगेट पर चेकिंग अभियान चलाया। विवरण के अनुसार शहर कोतवाल वेद प्रकाश पाण्डेय, एंटी रोमियो टीम की प्रभारी साधना यादव ने टीम के साथ शहर के लालगेट पर चेकिंग की। चेकिंग में बिना मास्क के घूम रहे लोगों को मास्क लगवाये गये। साथ ही तीन सवारी चल रहे लोगों के चालान भी किये गये। शहर कोतवाल ने सभी से अपील करते हुए कहा कि सभी मास्क का प्रयोग करें और जो मास्क नहीं लगायेगा उनके चालान किये जाएंगे। उन्होंने सभी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी कि दुकान पर मास्क लगाकर बैठें। वहीं एस.आई. साधना यादव ने महिलाओं व युवतियों को रोका और उन्हें कोविड की जानकारी देते हुए जागरुक किया।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा