फर्रुखाबाद पांचालघाट रोड पर भीषण गंदगी का साम्राज्य (इलियास अहमद)

दैनिक कानपुर उजाला

फर्रुखाबाद लाल दरबाजे से पांचालघाट जाने वाला मार्ग जगह जगह ध्वस्त हो चुका है और इनसे लगे गांव खानपुर, चांदपुर, अमेठी जदीद, अमेठी कोहना, सोताबहादुरपुर, खानपुर नगला, आदि में इनमे काफी गंदगी नालियों व सड़को पर फैली हुई है और आवारा जानवर गांवो में घूमते हैं और लोगों की फसलें नष्ट कर देते हैं इस समय नील गायों का बोलबाला है और कई वर्षों से सफाई नही हुई है और इन गांवों में सेनेटाइजर का छिड़काव तक नही हुआ है आज हमारे नगर संवाददाता सुधीर गंगवार खानपुर ने सूचना दी है कि खानपुर में मच्छरों का भयंकर बोलबाला है और सफाई आज केवल ऊपर ऊपर नाली साफ हो रही है और इस समय कूड़ों के ढेरों का अब्बार लगा है फर्रुखाबाद जनपद में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा 1000 रुपये के लगभग सफाई कर्मचारी हैं जो कि वगलों पर कार्य कर रहे हैं इनमे कई जातियों के कर्मचारी लगे हैं वह सफाई करने स्वयं न जाकर दूसरों से करवाते हैं वह भी यदाकदा होती है फर्रुखाबाद जनपद में जिला पंचायत राज अधिकारी शिव शंकर सिंह तवादला होकर आये हैं तब से क्या इन्होंने गाँवों का निरीक्षण किया है बताया जाये इस संबंध में माननीय मुख्यमंत्री (उ0प्र0) को अवगत कराना है कि जनपद में (उ0प्र0) के मंत्री आते हैं वह न तो गाँवों का निरीक्षण पूर्ण रूप से नही करते हैं।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा