न्याय पंचायतवार रोस्टर बनवाकर उन्नाव के समस्त राजस्व ग्रामों में चल रहा है साफ - सफाई, सैनिटाईजेशन अभियान

दैनिक कानपुर उजाला

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बताया कि जनपद में प्रारम्भ हो रहे 09 से 18 जून 2021 तक ʺमेरा गाँव स्वच्छ गाँव अभियानʺ के अन्तर्गत राज्य सरकार ने गांव का सौंदर्यीकरण करने हेतु प्रदेश के सभी जनपदों में रहे 09 से 18 जून 2021 तक मेरा गाँव स्वच्छ गाँव अभियान चलाया जायेगा। इसी के तहत जनपद उन्नाव में भी प्रत्येक राजस्व ग्रामों में साफ - सफाई, प्लास्टिक का एकत्रीकरण, कम से कम दो कम्पोस्ट गड्ढों का निर्माण जिसमें कूड़ा आदि का एकत्रीकरण किया जायेगा एवं चोक नालियों आदि की साफ - सफाई आदि का कार्य कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि कोविड-19 महामारी के प्रारम्भ होने के पश्चात जनपद उन्नाव की समस्त 1040 ग्राम पंचायतों के समस्त 1682 राजस्व ग्रामों की न्याय पंचायतवार रोस्टर बनवाकर साफ - सफाई, सैनिटाईजेशन (सोडियम हाईपोक्लोराईड, ब्लीचिंग पाउडर, चूने आदि का छिड़काव) अनवरत कराया जा रहा है। जिसकी फोटोग्राफ जनपद के सम्बन्धित विभिन्न व्हाटस्अप ग्रुप पर प्रेषित की जा रही हैं।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा