मुख्यमंत्री ने आकाशीय बिजली तथा आंधी-तूफान के कारण हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया

दैनिक कानपुर उजाला

लखनऊ। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने जनपद चन्दौली एवं जौनपुर में आकाशीय बिजली गिरने से तथा जनपद फतेहपुर, कासगंज एवं सम्भल में आंधी-तूफान के कारण हुई जनहानि पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने दिवंगतों के परिजनों को नियमानुसार अनुमन्य राहत राशि तत्काल वितरित किए जाने के निर्देश सम्बन्धित जिलाधिकारी को दिए हैं। मुख्यमंत्री ने मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने इन आपदाओं से घायल लोगों का समुचित उपचार कराने के भी निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने राहत आयुक्त को आपदा से हुई हानि तथा प्रभावितों को प्रदान की गई राहत के सम्बन्ध में विस्तृत रिपोर्ट उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री