लखनऊ के महानगर में तीन मंजिला मकान में लगी आग,लाखों का नुकसान
दैनिक कानपुर उजाला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश में लखनऊ के महानगर इलाके में आज एक तीन मंजिले मकान के नीचे पेंट की दुकान में आग लगने से लाखों रुपये की सम्पति जल गई। पुलिस सूत्रों के अनुसार महानगर इलाके में निशादगंज के गली नम्बर एक में रेहान की पेंट की दुकान में शार्टसर्किट के कारण आग लग गई और देखते ही देखते उसने विकारल रुप धारण कर लिया। उन्होंने बताया कि सूचना पर दमकलकर्मियों ने पहुंच कर मकान में मौजूद परिवार के लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल कर आग को कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। उन्होंने बताया कि आग से लाखों रुपये की सम्पत्ति जलने का अनुमान है। आग हुई क्षति का आंकलन किया जा रहा है। इस घटना में किसी जनहानि की सूचना नहीं है।