मुख्यमंत्री आज बाढ़ नियंत्रण एवं जल निकास की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे

 

दैनिक कानपुर उजाला
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी आज सोमवार 05 जुलाई  को गोरखपुर में बाढ़ नियंत्रण एवं जल निकासी की 145.16 करोड़ रुपये की लागत की 10 परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे। सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में राप्ती नदी के बायें तट पर स्थित मलौनी बांध के 30.300 कि.मी. पर तरकुलानी रेगुलेटर के समीप बाढ़ के पानी के निकासी के लिये पम्पिंग स्टेशन के निर्माण की पुनरीक्षित परियोजना, गोरखपुर में घाघरा नदी के बायें तट पर निर्मित खड़गपुर शाहपुर सोपाई तटबंध की सुरक्षा के लिये 11.425 कि.मी. से 12.175 कि.मी. तक एवं 12.225 कि.मी. से 12.725 कि.मी. तक नदी रिवेटमेन्ट एवं स्लोप पिचिंग कार्य की परियोजना तथा जनपद देवरिया में गुर्रा नदी के बायें तट पर निर्मित पाण्डेय माझा जोगिया तटबन्ध के कि.मी. 3.930 से 4.350 एवं कि.मी. 5.900 से 6.000 के मध्य ग्राम माझा भीमसेन के पास तटबन्ध के बाढ़ सुरक्षार्थ कार्य की परियोजना का लोकार्पण करेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गोरखपुर में घाघरा नदी के बायें तट पर स्थित ग्राम समूह (बुड़नपुरा, नरहरपुर, खड़ेसरी एवं तपसीकुटी) तथा ग्राम समूह (गोपलामार, डेरवा, झांझाशिव एवं डुमरी) की कटान से बाढ़ सुरक्षा के लिये परियोजना, गोरखपुर में राप्ती नदी के बायें तट पर स्थित बढ़याकोठा तटबन्ध के कि.मी. 12.720 से 12.880 के मध्य कटाव निरोधक कार्य की परियोजना, जनपद महराजगंज में रोहिन नदी के बायें तट पर निर्मित डोमरा रिंग बांध के कि.मी. 0.460 से 0.760 के मध्य बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की परियोजना, महराजगंज में रोहिन नदी के बायें तट पर निर्मित जर्दी डोमरा बांध के कि.मी. 12.750 से 12.850 के मध्य बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य की परियोजना, महराजगंज में रोहिन नदी के दायें तट पर निर्मित भगवानपुर बांध की सुरक्षा के लिये कि.मी. 1.600 से 1.720 एवं कि.मी. 2.300 से 2.420 के मध्य 06 अदद स्टड निर्माण की परियोजना तथा जनपद महराजगंज में चैधरी चरण सिंह निरीक्षण गृह सिंचाई काॅलोनी परिसर महराजगंज के पुनरुद्धार की परियोजना का लोकार्पण करेंगे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा