10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन

 

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर। उप जिलाधिकारी घाटमपुर अरुण कुमार ने बताया कि जिला जज कानपुर देहात द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में आगामी 10 जुलाई को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है। जिसके लिए प्रचार-प्रसार व्यापक स्तर पर चलाया जा रहा है।उक्त निर्देश के क्रम में लेखपालों व ग्राम प्रधानों की मदद से ग्रामीण क्षेत्र में तथा बार काउंसिल के सहयोग से वाद कारियों में तथा तहसील के नोटिस बोर्ड पर सूचना चस्पा करवा दी गई है। तहसीलदार घाटमपुर विनीत कुमार ने बताया कि बैनर आदि द्वारा प्रचार कराया जा रहा है। उक्त निर्धारित दिवस पर सुलह समझौता से धारा 34 के वादों का निस्तारण तथा आय जाति निवास प्रमाण पत्रों का भी निस्तारण अधिकाधिक किया जाएगा।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा