इलाहाबाद हाई कोर्ट में 14 जुलाई से होगी "ओपन कोर्ट" सुनवाई
दैनिक कानपुर उजाला
प्रयागराज। वर्चुअल सुनवाई के कारण वकीलों को हो रही समस्याओं और उनके आंदोलन को देखते हुए इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 14 जुलाई से मुकदमों की सुनवाई Open Court करने का फैसला किया है। यह जानकारी हाई कोर्ट बार एसोसिएशन के महासचिव प्रभा शंकर मिश्रा ने दी। मिश्रा ने बताया कि ओपन कोर्ट में सुनवाई की मांग को लेकर वकील शुरू से ही आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने बताया था कि खराब कनेक्टिविटी, वर्चुअल सुनवाई के लिए उचित लिंक की कमी, वकीलों के नहीं होने के कारण, व्यवस्था से परिचित नहीं होने के कारण अनेक समस्याएं उत्पन्न हो रही थीं। इन समस्याओं को लेकर हाल ही में मुख्य न्यायाधीश से बातचीत हुई थी। उन्होंने आश्वासन दिया था कि वकीलों की समस्याओं का जल्द समाधान किया जाएगा। इसके बाद हाई कोर्ट प्रशासन ने 14 जुलाई से मामले की ओपन कोर्ट में सुनवाई करने का फैसला किया है। हालांकि, कोरोना संकट को देखते हुए जिस तरह से सुनवाई प्रणाली लागू की जाएगी, उस पर एक - दो दिन में फैसला होने की उम्मीद है और दिशा - निर्देश जारी कर दिए जाएंगे। गौरतलब है कि लॉकडाउन खुलने के बाद इलाहाबाद हाई कोर्ट में मुकदमों की सुनवाई ऑनलाइन मोड में शुरू हुई थी और फिलहाल मामलों की सुनवाई वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए हो रही है।