योगी जी की गोरखपुर को सौगात, 162 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास / लोकार्पण

 अक्टूबर में नरेन्द्र मोदी जी करेंगे गोरखपुर एम्स का लोकार्पण : योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी 04 जुलाई, 2021 को बाबा गम्भीरनाथ प्रेक्षागृह, गोरखपुर में 162 करोड़ की लागत से विधानसभा शहर, पिपराइच, कैंपियरगंज में होने वाले विकास कार्यों का शिलान्यास / लोकार्पण करते हुए।

दैनिक कानपुर उजाला
गोरखपुर।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दो दिवसीय दौरे पर रविवार को गोरखपुर आए। इस दौरान मुख्यमंत्री योगी ने सर्किट हाउस के एनेक्सी भवन में नवनिर्वाचित जिला पंचायत अध्यक्ष और जिला पंचायत सदस्यों के साथ बैठक की। इस दौरान बैठक में प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री, मेयर सीताराम जायसवाल, सांसद रवि किशन, सांसद कमलेश पासवान, सांसद जयप्रकाश निषाद, विधायक डॉ. राधा मोहन दास अग्रवाल, फतेहपुर सिंह, महेंद्र पाल सिंह, संगीता यादव, विपिन सिंह, संत प्रसाद, शीतल पांडेय, विमलेश पासवान व अन्य उपस्थित रहे। इसके बाद मुख्यमंत्री ने एनेक्सी भवन में भाजपा महानगर और जिला के पदाधिकारियों के साथ बैठक की। इस दौरान जिला प्रभारी मंत्री रमापति शास्त्री, सांसद रवि किशन, सांसद कमलेश पासवान, सांसद जय प्रकाश, जिला पंचायत अध्यक्ष साधना सिंह, विधायक डॉ. आर. एम. डी. अग्रवाल, विपिन सिंह, फतेह बहादुर सिंह, संगीता यादव, संत प्रसाद व अन्य उपस्थित रहे। मुख्यमंत्री ने 6 विधानसभा क्षेत्रों से जुड़ी करीब 162 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनसभा को संबोधित करते हुए उपलब्धियां गिनाईं। वहीं शहर क्षेत्र से भाजपा सांसद रवि किशन ने भी जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्र व राज्य सरकार की उपलब्धियां गिनाईं। साथ ही अन्य पदाधिकारियों ने भी जनसभा को संबोधित किया। दिनभर के कार्यक्रमों के बाद रात्रि विश्राम गोरखनाथ मंदिर परिसर स्थित आवास पर किया। अगले दिन सोमवार की सुबह करीब 11 बजे से मुख्यमंत्री खोराबार स्थित तरकुलानी रेगुलेटर की शुरुआत करेंगे। जनसभा भी करेंगे। इसके बाद मुख्यमंत्री सहजनवां के मुरारी इंटर कॉलेज में विकास परियोजनाओं का तोहफा देंगे। सनसभा को भी संबोधित करेंगे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा