अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु चलेगा एक सप्ताह का विशेष प्रवर्तन अभियान
दैनिक कानपुर उजाला
लखनऊ। अपर मुख्य सचिव संजय आर. भूसरेड्डी द्वारा अवगत कराया गया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब के निर्माण बिक्री एवं तस्करी की रोकथाम हेतु लगातार प्रवर्तन कार्यवाही की जा रही है। माह जून में विभाग द्वारा कुल 5367 मुकदमे पकड़े गये जिसमें 1,25,016 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा मदिरा निर्माण में प्रयुक्त होने वाले 4.69.681 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 672 व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया तथा 31 वाहनों को जब्त किया गया। माह जून में जनपद गौतम बुद्ध नगर, फर्रुखाबाद, ललितपुर एवं कानपुर नगर में अवैध मदिरा की भारी बरामदगी करते हुए अभियुक्तों के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के साथ - साथ आई.पी.सी. की विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृत कराया गया। आबकारी दुकानों की चेकिंग के दौरान जनपद कन्नौज, सीतापुर एवं सहारनपुर में देशी शराब की दुकानों से अवैध शराब की भारी मात्रा एवं अवैध शराब बनाने की अन्य सामग्री बरामदगी पर मौके से गिरफ्तार किये गये विक्रेताओं एवं दुकान के अनुज्ञापियों के विरुद्ध एफ.आई.आर. दर्ज कराया गया तथा दुकानों का अनुज्ञापन तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया। अपर मुख्य सचिव द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि अवैध मदिरा के निर्माण, तस्करी एवं बिक्री की रोकथाम हेतु एक सप्ताह का विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने का निर्णय लिया गया है। इस प्रवर्तन अभियान के अन्तर्गत अवैध कारोबार में संलिप्त लोगों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।