उत्कर्ष समाज सेवा के लिए एसडीएम ने किया सम्मानित
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।
अपने कार्यों से समाज को प्रेरणा एवं प्रेरित करने वाले नगर के समाजसेवी
डॉ राम किशन गुप्ता को उप जिलाधिकारी ने कोविड काल के दौरान उत्कृष्ट समाज
सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया है। एसडीएम घाटमपुर
द्वारा दिए गए प्रशस्ति पत्र में डॉक्टर राम किशन गुप्ता के बारे में बताया
गया कि डॉ राम किशन गुप्ता दृष्टिहीन होते हुए अपने कठोर परिश्रम एवं
शिक्षा के प्रति अपने लगन शीलता के द्वारा विपरीत परिस्थितियों में भी
पीएचडी की उपाधि प्राप्त की है। एसडीएम घाटमपुर अरुण कुमार ने कहा कि यह
गर्व का विषय है। कि श्री गुप्ता सामाजिक कार्य में विशेष रूचि रखते हैं।
डॉक्टर गुप्ता द्वारा निस्वार्थ भाव से किए जा रहे सामाजिक कार्यों की उप
जिलाधिकारी द्वारा सराहना भी की गई है।