*वीकेंड लॉकडाउन में चली चाकू दो घायल*
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। शनिवार दोपहर कानपुर रोड स्थित मंडी समिति मैदान में वीकेंड लॉकडाउन में लगी बाजार में लेनदेन को लेकर चाकू चल गई। मारपीट में दोनों पक्षों को चोटें आई हैं।प्राप्त जानकारी के अनुसार शनिवार दोपहर मंडी में काम करने वाले आढती लकी उर्फ रिजवान पुत्र कमालुद्दीन का तौफीक उर्फ़ टिल्लू पुत्र शफीक निवासी शेखवाडा से पैसे के लेनदेन को लेकर गाली गलौज के बाद मारपीट हो गई।तौफीक उर्फ टिल्लू द्वारा लकी उर्फ रिजवान के ऊपर चाकू से वार कर दिया गया। दूसरे पक्ष के तौफिक उर्फ़ टिल्लू ने बताया कि लकी उर्फ रिजवान ने उस पर पैसे के लेनदेन को लेकर पहले बांट से वार किया था।मारपीट में दोनों ही घायल हो गए है।जिन्हें इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाया गया। डॉक्टरों द्वारा घायल दोनों युवकों का इलाज किया गया।