उन्नाव में अब खुल सकेंगे सिनेमा हॉल, जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम, आदेश जारी

 
दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव।
मुख्य सचिव, उ. प्र. शासन के दिनांक 02 जुलाई 2021 के गृह (गोपन) अनुभाग - 3  के शासनादेश द्वारा कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों / जोन में निम्नलिखित गतिविधियाँ खोलने की अनुमति दिनांक 05.07.2021 से सप्ताह में 05 दिन (सोमवार से शुक्रवार) हेतु प्रदान की गयी है। उक्त शासनादेश के अनुपालन में जिला मजिस्ट्रेट कार्यालय के दिनांक 20.06.2021 के आदेश में संशोधन करते हुये कंटेनमेंट जोन को छोड़कर शेष स्थानों / जोन में सिनेमा हॉल, मल्टीप्लेक्स सिनेमा हॉल, जिम, स्पोर्ट्स स्टेडियम को खोलने की अनुमति दिनांक 05.07.2021 से सप्ताह में 05 दिन (सोमवार से शुक्रवार) हेतु जनपद उन्नाव में प्रदान की गई है। डी.एम. रवीन्द्र कुमार ने इन गतिविधियों को प्रारम्भ करते समय मुख्य द्वार पर पल्स ऑक्सीमीटर, इंफ्रारेड थर्मामीटर तथा सैनिटाइजर के साथ कोविड हेल्प डेस्क स्थापित किया जायेगा तथा मॉस्क, दो गज दूरी, सैनिटाइजर के उपयोग एवं कोविड-19 प्रोटोकॉल के अनुसार अन्य सावधानियों का अनुपालन कराना अनिवार्य है। स्वीमिंग पूल पूर्व की भांति अग्रिम आदेशों तक बंद रहेंगे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा