महिला कांग्रेस कमेटी की प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया विरोध प्रदर्शन

 

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर।उत्तर प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी दक्षिण जोन की प्रदेश उपाध्यक्ष सरिता सेंगर ने  ब्लॉक प्रमुख चुनाव में चुनाव आयोग की मनमानी पूर्ण रवैया एवं चुनाव में अपनाए जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ काली पट्टी बांधकर मतदान का बहिष्कार एवं प्रदर्शन किया।प्रदेश उपाध्यक्ष ने  बताया कि पूरे चुनाव में जिस तरह का आचरण चुनाव आयोग द्वारा अपनाया गया है। वह पूरी तरीके से अलोकतांत्रिक एवं चुनावी मर्यादा को चोट पहुंचाता दिख रहा है।कांग्रेस नेत्री द्वारा मांग की गई कि पैसा लगाओ पैसा कमाओ की व्यवस्था को बंद किया जाए। प्रदेश उपाध्यक्ष ने अपने समर्थकों के साथ काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया एवं जनता का विश्वास ना तोड़ते हुए स्वच्छ राजनीति के प्रबंध के बारे में कहा। कार्यक्रम में नरेंद्र सिंह, नंदराम सोनकर, नरेंद्र चंचल, रविंद्र कुशवाहा, रामअवतार पाल, चंद्रभान गुप्ता, रानी सिंह ,गायत्री सिंह, नीलम सिंह, जवाहर गौतम, सुमन वर्मा, संजना यादव ,अमिताशा, अमित सचान, अरुणा पाल ,सरिता पाल के अलावा पतारा ब्लॉक के ग्रामीण मौके पर मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा