सड़क हादसे में दो की मौत, दो घायल
दैनिक कानपुर उजाला
लालितपुर। उत्तर प्रदेश में ललितपुर-राजघाट मार्ग पर शुक्रवार को हुए सड़क हादसे में कार सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई व चालक सहित दो लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए।पुलिस ने बताया कि सदर कोतवाली अंतर्गत राजघाट की ओर होंडा सिटी कार तेज गति से जा रही थी जब वह मड़वारी तिगड्डे पर पहुंची तो अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े ट्रक के पीछे जा टकरायी। हादसे की सूचना ग्रामीणों ने पुलिस को दी।टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार ट्रक के पिछले हिस्से में घुस गयी थी। पुलिस ने मौके पहुँचकर कार को बड़ी मशक्कत से बाहर निकलवाकर उसमे सबार चार घायलों को बाहर निकलवाया लेकिन तब तक उसमें सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई थी। जिनमें से एक की पहचान कोतवाली सदर अंतर्गत नई बस्ती निवासी आनंद ठाकुर के रूप में पर हुई वहीं दूसरे मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। घायलों में सदर कोतवाली अंर्तगत ग्राम अमरपुर निवासी संजय यादव व राम मोहन को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय लाया गया जहां राममोहन की हालत गंभीर होने पर उपचार के लिए झांसी मेडिकल कालेज रेफर किया गया लेकिन हालत अत्यंत गम्भीर होने पर ग्वालियर रेफर कर दिया गया।पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजकर दूसरे मृतक की शिनाख्त करने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।