भूमिधरी जमीन पर अवैध निर्माण का आरोप
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।साढ़
थाना से चंद कदम दूरी पर जबरन जमीन में कब्जा कर निर्माण करने का आरोप
लगाते हुए पीड़ित ने उच्च अधिकारियों से न्याय की गुहार लगाई है।प्राप्त
जानकारी के अनुसार
साढ़ निवासी दयाराम पाल पुत्र
छिद्दू ने एसडीएम नर्वल से शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई जिस पर राजस्व
निरीक्षक मुकेश कुमार व लेखपाल रामनरेश कुशवाहा ने जांच रिपोर्ट में बताया
कि गाटा संख्या 3586 में दयाराम का नाम संक्रमणीय भूमिधर के नाम दर्ज
है।इसी गाटा संख्या के जुज भाग पर मेवालाल व सेवालाल पुत्रगण राजाराम
द्वारा जबरन पिलर बनाकर निर्माण किया जा रहा है।पीड़ित की शिकायत पर मंगलवार
को नर्वल एसडीएम ने मामला कोर्ट में विचाराधीन होने के चलते यथास्थिति
बनाये रखने के निर्देश दिए थे।लेकिन साढ़ पुलिस की टालमटोली से निर्माण
कार्य जारी है।