*मित्र के घर गए युवक के साथ उसके ही साथियों ने की मारपीट एवं लूटपाट*
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।कस्बे के जवाहर नगर पुर्वी निवासी मित्र के घर कार्यक्रम में शामिल होने गए युवक के साथ उसके ही मिलने वाले साथियों ने उस को शराब पिलाकर उसके साथ मारपीट एवं लूटपाट की तथा सुनसान जगह पर बेहोशी की स्थित में छोड़कर भाग गये। रात भर से गायब युवक को ढूंढते हुए परिजन सुनसान जगह पहुंचे जहां युवक बेहोशी की हालत में पड़ा हुआ था। परिजन युवक को कोतवाली घाटमपुर लाए।जहां घायल युवक ने शिकायती पत्र देते हुए न्याय की मांग की है।प्राप्त जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बे के जवाहर नगर पूर्वी निवासी रवि पुत्र स्वर्गीय स्वतंत्र लाल ने बताया वह ट्रक ड्राइवर है।मंगलवार को ड्यूटी कर के आया था।रवि के मोहल्ले में अमन पुत्र लल्लन राय के घर में लड़के का मुंडन संस्कार था। जिसमें वह शामिल होने रात करीब10 बजे गया था।जहां पर आए हुए लव कुश, रोहित उर्फ कट्टन निवासी जवाहर नगर पूर्वी एवं शिवांशु, निवासी मंडी गेट के बगल में सभी लोगों ने उसे जबरदस्ती शराब पिलाई। जिसके बाद उक्त सभी लोग प्रार्थी को अपनी गाड़ी में बिठाकर शिवनारायण स्कूल के सामने गोपालपुर रोड ले गए और रवि को लात घूंसे एवं धारदार हथियार से बुरी तरह मारा-पीटा तथा उसकी जेब में पड़े ₹17000 की रोकड़ , मोबाइल ,सोने की अंगूठी भी छीन ले गए और उसे मरा समझकर वहीं छोड़ गए।सुबह उसके परिजन ढूंढते हुए पहुंचे और उसे लेकर कोतवाली आए,जहां रवि ने शिकायती पत्र देते हुए पुलिस से सभी उक्त दोषी व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही एवं मेडिकल कराने की दरख्वास्त की। पुलिस ने युवक को मेडिकल के लिए भेजते हुए जांच पड़ताल में जुटी हुई है।