राजस्व वसूली को लेकर एसडीओ सजेती ने व्यक्ति की चिंता
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। भीषण गर्मी का मौसम एवं तमाम समस्याओं से जूझ रहे मीटर रीडरों की समस्याओं पर चिंता व्यक्त करते हुए एसडीओ सजेती राजेश राम द्वारा चिंता व्यक्त करते हुए बिलिंग एजेन्सी से बात कर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। एसडीओ राजेश राम ने कहा कि मीटर रीडर धूप गर्मी एवं बरसात की चिंता किए बगैर घर-घर जाकर विद्युत बिल जनरेट करते हैं। इसलिए बिल कंपनी को उनकी समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनकी समस्याओं का तुरंत निदान करना चाहिए। जिससे वह ज्यादा से ज्यादा अपने कार्य को अंजाम देकर विभाग एवं अपनी आय को बढ़ा सकें। रूट कोड के लिए उन्होंने कहा कि सजेती सुपरवाइजर हमें लिखकर दें, जिससे बिलिंग कंपनी से बात कर या उन्हें लेटर लिखकर रूट कोड हटवाने की कार्यवाही अमल में लाई जाए।