*वृहद वृक्षारोपण अभियान मे जगह-जगह हुआ पौधारोपण
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।वन
महोत्सव के अवसर में घाटमपुर तहसील क्षेत्र में वृहद वृक्षारोपण के
विभिन्न कार्यक्रम आयोजित हुए।जिसमें जनप्रतिनिधियों, सरकारी एवं शासन
प्रशासन के अधिकारियों कर्मचारियों ने अनेक जगह वृक्षारोपण कर अभियान को
सफल बनाया। विधायक उपेंद्र पासवान के द्वारा पतारा पंचायत भवन में पौधरोपण
किया गया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में चिकित्साअधीक्षक डा.
कैलाश चंद्र,डा.पवन एवं अन्य डॉक्टरों द्वारा वृहद वृक्षारोपण किया गया।
कोतवाली प्रभारी धनेश प्रसाद,चौकी प्रभारी विनीत कुमार मिश्रा कुलदीप यादव,
जितेंद्र त्रिपाठी, संतोष कुमार एवं अन्य हल्का दरोगा व अन्य प्रशासनिक
अफसरों ने जगह-जगह वृक्षारोपण किया।पतारा पंचायत भवन में घाटमपुर विधायक
उपेंद्र पासवान के साथ पतारा ग्राम प्रधान राजेश पाल ग्राम पंचायत सचिव
ग्राम पंचायत सचिव शैलेंद्र गोस्वामी और वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी की
देखरेख में पौधरोपण का काम किया गया। इसके बाद धरमपुर एवं पतारा ग्राम
पंचायत में वन विभाग के अधिकारी केके सिंह, मुख्य वन संरक्षक, डीएफओ, एसडीओ
एमसी सिंह, क्षेत्रीय वन अधिकारी घाटमपुर अरविंद कुशवाहा, वन दरोगा, अमित
कटियार वनरक्षक, राधेश्याम वन दरोगा, अनिल कुमार तिवारी, धीरज कुमार तिवारी
शासन के निर्देशानुसार पतारा ग्राम पंचायत में वन विभाग की टीम के द्वारा
करीब 20,000 पौधों का रोपण हुआ।सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अधीक्षक
कैलाश चंद्र ने डॉक्टर मनीष गुप्ता, डॉ अजीत सचान व अन्य डॉक्टरों के साथ
वृक्षारोपण किया। कोतवाली क्षेत्र के चंदनपुर गांव में दरोगा कुलदीप यादव व
अन्य पुलिस साथियों द्वारा 50 पौधों का रोपण कार्य किया गया। ग्राम बेहटा
बुजुर्ग गांव में ग्राम प्रधान शीलू कुशवाहा द्वारा वृक्षारोपण कार्य किया
गया। चौकी प्रभारी विनीत मिश्रा, कोतवाली प्रभारी धनेश प्रसाद ने भी
वृक्षारोपण किया।वन महोत्सव पर घाटमपुर विधायक उपेंद्र पासवान ने लोगों को
अधिक से अधिक पौधारोपण के लिए प्रोत्साहित किया है।