कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों को सेवा मित्र पोर्टल से मिलेगा रोजगार

दैनिक कानपुर उजाला

उन्नाव। जिला रोजगार सहायता अधिकारी ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा नागरिकों को अपने द्वार पर ही कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों द्वारा स्थानीय सेवाएं (कारपेंटर, पेंटर, इलेक्ट्रिशियन, ब्यूटीशियन, ड्राइवर आदि) उपलब्ध कराने हेतु एक डिजिटल प्लेटफार्म सेवामित्र पोर्टल sewamitra.up.gov.in  का विकास कराया गया है।  उन्होंने बताया कि इस पोर्टल पर सेवा प्रदाता एजेंसियां एवं कौशल प्राप्त अभ्यर्थी पंजीकृत होंगे। सेवा प्रदाता कंपनियां कौशल प्राप्त अभ्यर्थियों के माध्यम से नागरिकों को सेवाएं उपलब्ध करायेंगी। सेवा प्रदाता का चयन आर.एफ.ई. (Request for Employment) के माध्यम से किया जायेगा। जिसके नियम व शर्तें इस पोर्टल पर अपलोड हैं। पोर्टल पर पंजीकृत अभ्यर्थियों के माध्यम से ही एजेन्सी द्वारा कार्य लिया जायेगा तथा यथासंभव कौशल उन्नयन की जिम्मेदारी एजेन्सी की होगी। इस प्रकार पोर्टल के माध्यम से प्रशिक्षित एवं कौशल प्राप्त बेरोजगार अभ्यर्थी को रोजगार की उपलब्धता सुनिश्चित होगी।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा