मार्ग दुर्घटना में बाइक सवार की मौत
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र के धीरपुर मोड़ के पास अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। दुर्घटना में बाइक सवार युवक नीचे गिर गया। जिसे ट्रैक्टर ने रौंद दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार धीरपुर गांव निवासी शुभम कुमार पुत्र अनिल कुमार किसी काम से सजेती गया था। जहां से दोपहर को वापस गांव लौट रहा था। जैसे ही शुभम धीरपुर मोड़ के पास पहुंचा। पीछे से आ रहे तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रैक्टर ने बाइक में टक्कर मार दी। जिससे बाइक सवार नीचे गिर गया और पहिए के नीचे आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर छोड़कर मौके से फरार हो गया। सूचना पाकर परिजन और पुलिस मौके पर पहुंचे।जहां पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। और ट्रैक्टर चालक की तलाश की जा रही है।