किशोरी का रिंद नदी में शव मिलने पर हड़कंप
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।पतारा
पुलिस चौकी क्षेत्र के गांव ककरहिया में उस वक्त हड़कंप मच गया जब रिंद
नदी में एक किशोरी का शव ग्रामीणों ने देखा।गांव में सूचना फैलने पर भारी
संख्या में भीड़ एकत्र हो गई।प्राप्त जानकारी के अनुसार ककरहिया गांव
निवासी लक्ष्मी कांत मिश्रा जो कि वर्तमान समय में कानपुर में परिवार सहित
रहते हैं।उनकी पुत्री श्रेया उर्फ खुशी उम्र करीब 16 वर्ष जिसके बारे में
परिजनों द्वारा बताया गया काफी समय से बीमार होने के कारण इलाज चल रहा
था।जिसकी अचानक मौत हो गई। जिसका कानपुर से शव 2 दिन पूर्व किसी साधन
द्वारा ककरहिया गांव रिंद नदी मे देर रात बोरे में बंद कर नदी में परवॉह कर
दिया। नदी का जल स्तर घटने के कारण शव ऊपर आ गया।जिस पर ग्रामीणों की नजर
पड़ी।ग्रामीणों के द्वारा सूचना परिजनों को दी गई।परिजनों ने मौके पर
पहुंचकर शव की पहचान की। जिसकी सूचना पतारा चौकी को दी गई। पुलिस ने मौके
पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद परिजनों के द्वारा नदी के किनारे अपने
ही खेत में दाह संस्कार कर दिया गया। जबकि गांव में तरह-तरह की चर्चाएं फैल
रही है जो जांच का विषय है।