ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला कार्यकारिणी बैठक संपन्न

 मुकेश कुमार कोषाध्यक्ष व सुघर सिंह और सुशील कुमार मंत्री बनाये गए

ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला बैठक के उपरान्त कार्यकारिणी में चयनित पत्रकारों के साथ उपस्थित अन्य पत्रकार बंधु।
 
दैनिक कानपुर उजाला
इटावा।
लखना में आयोजित ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की जिला इकाई की बैठक में पत्रकार मुकेश कुमार को कोषाध्यक्ष, पत्रकार सुघर सिंह को जिला मंत्री, पत्रकार सुशील तिवारी को जिला मंत्री नियुक्त किया गया। जिला कार्यकारिणी के सदस्यों द्वारा सभी नए पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत किया गया। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ. प्र. की इटावा इकाई की एक आवश्यक बैठक जिलाध्यक्ष स्वामी शरण श्रीवास्तव के लखना स्थित आवास पर संपन्न हुई। इस बैठक में सभी उपस्थित पत्रकारों ने एक स्वर से यह मांग रखी कि इस वर्ष एसोसिएशन का जो परिचय पत्र दिया जाए वह डिजिटल हो और उसके लिए सदस्यता शुल्क के अतिरिक्त शुल्क सभी सम्मानित सदस्यों से लिया जाए तथा इसके लिए सदस्यता शुल्क 200 रुपये रखी गई जिसका सर्व सम्मत से सदस्यों द्वारा स्वीकार किया गया। सदस्यों द्वारा यह भी मांग की गई कि मंत्री पद पर सैफई के पत्रकार सुघर सिंह को तथा उदी के पत्रकार सुशील कुमार तिवारी को नियुक्त किया जाए। सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकार किया गया। इसी प्रकार जिला कोषाध्यक्ष के रिक्त हुए पद पर मुकेश कुमार जैन लखना को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस बैठक में यह भी तय किया गया कि बैठकों में ना आने वाले निष्क्रिय पत्रकारों को कार्यकारिणी से हटाकर उनके स्थान पर सक्रिय पत्रकारों को कार्यकारिणी में स्थान दिया जाए। सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को भी स्वीकार किया गया। उपस्थित सभी पत्रकारों द्वारा प्रस्ताव किया गया कि जनपद में कई जनपद स्तर की पदाधिकारी महिलाएं हैं। नारी सशक्तिकरण का यह महिलाएं बेजोड़ उदाहरण हैं। अतः इन सभी अधिकारियों को ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उ. प्र. की इटावा इकाई द्वारा एक विशाल सम्मेलन आयोजित कर सम्मानित किया जाए तथा उन्हें एसोसिएशन की ओर से एक सम्मान पत्र भी भेंट किया जाए। पत्रकारों द्वारा एक स्वर यह भी मांग की गई कि प्रदेश में पत्रकारों पर हो रहे अत्याचार के लिए माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी को एक ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से दिया जाए और पत्रकारों पर अत्याचार करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही किए जाने की मांग भी की गई। बैठक के उपरांत संरक्षक रविंद्र भटेले द्वारा सभी आगंतुक पत्रकारों को धन्यवाद दिया गया तथा उनसे यह अपेक्षा भी की कि वह भविष्य में होने वाली बैठकों में आवश्यक रूप से उपस्थित होने का कष्ट करें l बैठक में प्रदीप कुमार द्विवेदी, तेज प्रताप सिंह, अनामी शरण त्रिपाठी, प्रदीप सोनी, अनुराग राजपूत, सत्यदेव शर्मा, प्रवेश शर्मा, सुघर सिंह राजपूत, डॉ. सुशील सम्राट, तरुण तिवारी, देशराज सिंह यादव, राकेश कुमार सिंह राठौर, डॉ. राजेश सिंह चौहान आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा