माह के अंत तक सरस्वती मेडिकल कॉलेज में अधिष्ठापित हो जाएगा मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट

> सरस्वती मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की सम्भावित तृतीय लहर के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में जिलाधिकारी ने बैठक की।
> सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पीकू वार्ड में 5 Bi-pap व 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था कर ली गयी है।

दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव।
जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने सोमवार को सरस्वती मेडिकल कॉलेज में कोविड-19 की सम्भावित तृतीय लहर के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में बैठक की। जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से सम्भावित तृतीय लहर के दृष्टिगत की जाने वाली तैयारियों के सम्बन्ध में चर्चा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिये। सरस्वती मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक मनोज सिसोदिया से ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना की प्रगति के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त की। जानकारी करने पर 17.95 एन.एम. क्यूब प्रति घंटा मेडिकल ऑक्सीजन जनरेशन प्लांट अधिष्ठापित किये जाने हेतु आर्डर दिया व 20 से 25 दिन में इस प्लांट के अधिष्ठापित कराये जाने की बात बताई गयी। जिलाधिकारी ने निर्देशित किया है कि कार्य शीघ्र पूर्ण कराया जाये तथा ऑक्सीजन प्लांट के निर्बाध रूप से संचालन हेतु आवश्यकतानुसार विद्युत की आपूर्ति हेतु समस्त औपचारिकताएं समय से कर ली जाये। जिलाधिकारी ने पीडियाट्रिक केयर हेतु पी.आई.सी.यू. में बेड, वेंटिलेटर व Bi-Pap आदि के सम्बन्ध में जानकारी ली। सरस्वती मेडिकल कॉलेज के महाप्रबंधक द्वारा अवगत कराया गया कि पी.आई.सी.यू. में 5 Bi-pap व 10 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की व्यवस्था कर ली गयी है, बेड आदि की उपलब्धता सुनिश्चित करा ली गयी है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि पी.आई.सी.यू. से सम्बन्धित समस्त आवश्यकताएं शीघ्राति - शीघ्र पूर्ण करा लें। आवश्यक दवाओं आदि के सम्बन्ध में जानकारी करने पर दवाओं की उपलब्धता बताई गयी। कुछ और दवाएं यथाशीघ्र आना बताया गया। जिलाधिकारी को बताया गया कि वार्ड आया व वार्ड ब्वाय तथा अन्य चिकित्सा कर्मियों एवं चिकित्सकों को पूर्ण रूप से ट्रेनिंग कराई जा रही है। जिलाधिकारी ने सरस्वती मेडिकल कॉलेज के पदाधिकारियों को निर्देशित किया कि कोविड-19 की संभावित तृतीय लहर के दृष्टिगत प्राप्त शासनादेशों के आलोक में समस्त आवश्यक व्यवस्था समय से सुनिश्चित कर ली जायें। विशेषकर पी.आई.सी.यू. को यथाशीघ्र क्रियाशील किया जाये। इसके साथ बच्चों के संग आने वाली तीमारदारों के ठहरने आदि हेतु भी समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाएं। बैठक में डॉ. एल. डी. मिश्रा, चिकित्सा अधीक्षक डॉ. के. के. राय, डिप्टी एम.एस., डॉ. आनन्द वर्मा एच.ओ.डी. मेडिसिन विभाग आदि उपस्थित थे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा