प्रतिक्षालय,मोर्चरी व आपातकालीन कक्ष का सीएमओ ने किया उद्घाटन

 

दैनिक कानपुर उजाला

 घाटमपुर।स्थानीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में शुक्रवार दोपहर आपातकालीन कक्ष,शव गृह व प्रतिक्षालय का सीएमओ डॉक्टर नेपाल सिंह,पावर प्लाण्ट सीईओ मोहन रेड्डी व चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्र द्वारा फीता काटकर उद्घाटन किया गया। तहसील क्षेत्र में बन रहे नेयवेली पावर  प्लांट में कार्यरत  एलएंडटी  कंस्ट्रक्शन कंपनी ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इमरजेंसी वार्ड व शव गृह बनवाने का वादा किया था। जिस में इमरजेंसी,प्रतिक्षालय व शव ग्रह बनकर पूर्ण रूप से तैयार होने के बाद आज कानपुर सीएमओ डा.नेपालसिहं, पावर प्लांट सी ई ओ मोहन रेड्डी,चिकित्सा अधीक्षक डॉ कैलाश चंद्र ने इमरजेंसी, शव गृह, प्रतीक्षालय कक्ष का लोकार्पण उद्घाटन किया। इस दौरान मौके पर सीएमओ कानपुर नेपाल सिंह के अलावा एन यू पी पी एल के सीईओ  के. मोहन रेड्डी,डीजीएम,एचआर पंकज कुमार, एलएनटी कंपनी से दिनेश अग्रवाल,  देबू घोष ,रन बहादुर सिंह, अतुल जैन, गगनवीर  के अलावा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डा. कैलाश चंद्र,डा पवन व स्वास्थ्य विभाग टीम घाटमपुर मौजूद रही।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

माध्यमिक विद्यालयों को प्रान्तीयकृत किये जाने के सम्बन्ध में नीति निर्धारण

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा