आकाशीय बिजली से दर्जनों बकरियां,गाय, भैंस व युवक की मौत
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। रविवार अपराहन तेज बारिश के बीच वज्रपात से तीन दर्जन बकरियां, दो गाय, एक भैंस व युवक की मौत हो गई। पुलिस ने युवक के शव को परीक्षण के लिए कानपुर भेजा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार अपराहन करीब 3:00 बजे ग्राम चंदापुर निवासी सुरेश सविता, राजकिशोर, अनिल कुमार, सुनील कुमार,सन्दीप,करण की बकरियां खेतों में चर रही थी। तभी तेज बारिश शुरू हो गई। पानी से बचने के लिए बकरियां नीम के पेड़ के नीचे इकट्ठा हो गई। तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ हुए वज्रपात से 34 बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। एक बकरी गंभीर रूप से घायल हो गई।दूसरी घटना ग्राम कैथा में घटी यहां पीपल के पेड़ के पास ग्राम कैथा निवासी आशुतोष सचान की भैंस बंधी थी।पास ही योगेश सचान की गाय बन्धी थी। तभी तेज गड़गड़ाहट के साथ वज्रपात हुआ जिससे भैंस और गाय की मौके पर ही मौत हो गई। तीसरी घटना थाना सजेती क्षेत्र के ग्राम मऊनखत में आकाशीय बिजली गिरने से गाय के ऊपर हाथ फेर रहे युवक सत्यवीर 20 वर्ष पुत्र विजय बहादुर निवासी मऊनखत की व गाय की मौके पर मौत हो गई।नौरंगा कस्बा स्थित भारतीय स्टेट बैंक के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण आकाशी बिजली गिरने से फुकं गये।