तमंचा सहित युवक गिरफ्तार
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।साढ़
थाना क्षेत्र के कंधरा गांव में मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने एक
युवक को कारतूस व असलहे के साथ गिरफ्तार किया है। प्राप्त जानकारी के
अनुसार पुलिस पीवीआर कार में मौजूद हेड कांस्टेबल राजेन्द्र कान्त को
मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि कंधरा गांव में एक युवक अवैध तमन्चा के साथ
मौजूद है। सूचना पर राजेंद्र कांत हेड कांस्टेबल अपने साथी अनिल कुमार,
अश्वनी कुमार के साथ मौके पर पहुंचे और चंद्रशेखर पुत्र दयाशंकर को भीड़
में तमंचा व जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार करते हुए उसे साढ़ थाने लाए जहां
से उसे जेल भेजा गया है।