*विद्युत विभाग की लापरवाही के चलते उपभोक्ता परेसान*

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर।नर्वल तहसील के साढ़ सब स्टेशन  के गॉव में विद्युत विभाग  के कर्मचारियों की लापरवाही के चलते उपभोक्ताओं में छाई रहती है मायूसी इस समस्या को उपभोक्ता करीब 15 दिनों से लगातार झेलते चले आ रहे हैं।उपभोक्ताओं के लिए सप्लाई कटिंग की समस्या तो बनी ही है। साथ ही साथ उन्हें लो वोल्टेज की समस्या का सामना भी करना पड़ रहा है।आपको बता दे कि केवल सप्लाई कटिंग की समस्या होती तो जैसे तैसे उपभोक्ता झेल लेते परन्तु उन्हें तो लो वोल्टेज का गम्भीर रूप से सामना करना पड़ रहा है। जो कि बहुत ही चिंता जनक विषय है। लेकिन उपभोक्ताओं की समस्या का समाधान हो सके  लोगों का कहना है कि  उच्चाधिकारियों के आदेश तक को नही मानते साढ़ सबस्टेशन के कर्मचारी , और खूब जी भर कर  करते हैं मनमानी ,अगर  इस विषय मे जेई से बात करने की कोशिश की जाती है तो ,रोस्टिंग व तकनीकी खराबी का बहाना बनाकर फोन कट कर दिया जाता है। इतना ही नही अगर कोई मीडियाकर्मी बात करने की कोसिस करता है तो उसका न तो फ़ोन पिक किया जाता है। और न व्हाट्सएप पर  sms का जवाब दिया जाता है।ज्ञात करा दे आपको, की  बहुत ही किस्मत वाला है वो इंसान जिसकी जेई से बात हो पाती हो, इस मामले में कई बार कंम्प्लेन भी की जा चुकी है। परंतु समस्या का समाधान अभी तक नही हुआ है।और मुझे ऐसा प्रतीत हो रहा है। की इस समस्या का समाधान  होगा भी नही होगा।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा