इलाज के दौरान महिला की मौत, मायके पक्ष ने लगाया जहर देकर मारने का आरोप

 

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर।बीते दिनों कस्बे के मुहल्ला कुष्मांडा नगर निवासी एक महिला ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या की कोशिश की थी। परिजन उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाए थे।जहां हालत गंभीर देखते हुए उसे जिला अस्पताल कानपुर रेफर किया गया था। आज इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई।मायके पक्ष ने कोतवाली में तहरीर देते हुए ससुराल पक्ष पर खाने में जहर देकर मार डालने का आरोप लगाया है।ज्ञात हो बीते दिन कुष्मांडा नगर निवासी सोनू जो कि मेला आदि में दुकान लगाता था।बीते रविवार को उसकी पत्नी रेनू ने दोपहर को संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया था।परिजन उसे गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर ले गए थे। हालत गंभीर देखते हुए उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल कानपुर रिफर किया गया था।सोमवार सुबह इलाज के दौरान महिला की मृत्यु हो गई। महिला के पिता रामअवतार ने कोतवाली में शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उसने अपनी बेटी की शादी कुष्मांडा नगर निवासी सोनू भुर्जी पुत्र नन्हू भूर्जी के यहां 8 वर्ष पूर्व अपने सामर्थ्य के अनुसार दान दहेज देकर की थी।शादी के बाद से ही ससुराल पक्ष दहेज को लेकर उसकी पुत्री रेनू के साथ उत्पीड़न पूर्ण व्यवहार करता था। और समय-समय पर धन की मांग होती थी। बीते दिन ससुराल पक्ष ने खाने में जहर मिलाकर उसकी पुत्री को जहरीला खाना खिला दिया।जिससे पुत्री की मौत हो गई है।मायके पक्ष ने पुलिस कोतवाली में तहरीर देते हुए न्याय की मांग की है।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा