बारिश ने गर्मी से दिलाई राहत, कस्बे में जलभराव

 

दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।रविवार दोपहर बाद तहसील क्षेत्र में हुई एक घंटे की बारिश ने मौसम को सुहावना कर दिया। बारिश से किसानों के चेहरे पर खुशी छागई।लेकिन कस्बें में जलभराव होने से नागरिकों का हाल बेहाल हो गया।गलियों में जमकर पानी भरा जिससे कस्बा वासियों के घरों के अंदर भी बारिश का पानी भर गया। जिसको निकालने के लिए लोग परेशान नजर आए। बीते एक हफ्ते से पड रही भयंकर गर्मी में हुई बारिश ने लोगों को राहत प्रदान की है।ज्ञात हो पिछले एक हफ्ते से जबरदस्त पड़ रही गर्मी से बिजली व्यवस्था भी लड़खड़ा गई थी।तेज गर्मी से लोगों का हाल बेहाल था। रविवार को दोपहर बाद हुई एक घंटे की झमाझम बारिश ने लोगों को गर्मी से राहत प्रदान की है। वहीं तहसील क्षेत्र के किसानों को बारिश से बेहद फायदा पहुंचा है। पर नगर कस्बे में स्थितियां बेहद दयनीय हो गई। पानी निकासी की व्यवस्था समुचित ना होने के चलते गलियों में घुटने बराबर पानी भर गया।जिससे लोगों को बेहद कठिनाई एवं परेशानियों का सामना करना पड़ा।वहीं पानी निकालने के लिए भी लोग परेशान नजर आए। हालांकि बारिश ने लोगों को राहत प्रदान की है। जिससे मौसम सुहावना हो गया और लोग मौसम का आनंद लेते शाम को दिखे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा