*पानी से भरी बाल्टी में मासूम के गिरने से मौत*

 

मासूम का फाइल फोटो

दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।भीतरगांव चौकी क्षेत्र के हिरनी गांव में चारपाई में सो रही एक मासूम सोते समय चारपाई के नीचे रखी पानी भरी बाल्टी में गिर गयी। जिससे उसकी मौत हो गयी। मासूम की मौत से घर में कोहराम मच गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार भीतरगांव चौकी क्षेत्र के हिरनी गांव निवासी संजय पासवान की 3 वर्षीय पुत्री अनन्या घर के आंगन में पड़ी चारपाई में सो रही थी।चारपाई के नीचे पानी की भरी बाल्टी रखी थी।करवट लेने से अचानक अनन्या सर के बल पानी की बाल्टी में गिर गयी।दुर्घटना में अनन्या की मौत हो गई। वहीं मृतका के पिता खेत से वापस लौटे तो चारपाई पर अनन्या नहीं थी।आसपास देखने के बाद चारपाई के नीचे रखी पानी भरी बाल्टी के अंदर अनन्या को देखकर परिजनों के होश उड़ गए।जब तक बाहर निकाल कर उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाते।तब तक मासूम की मौत हो चुकी थी। मासूम की मौत से परिजनों व ग्रामीणों में शोक छा गया।


Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू रात्रि 10 बजे से प्रातः 06 बजे तक प्रभावी रखा जाए : मुख्यमंत्री

स्वामित्व योजना के कार्यान्वयन के लिए उ प्र आबादी सर्वेक्षण और अभिलेख संक्रिया विनियमावली, 2020 के प्रख्यापन के प्रस्ताव को स्वीकृति