अपने प्रियजनों की स्मृति में पौधारोपण करते हुए रोपित पौधों के ध्यान रखने का लिया संकल्प

> अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाना एक सराहनीय कार्य : जिलाधिकारी

तुर्कमान नगर में स्मृति वाटिका का उद्घाटन करते जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार।

दैनिक कानपुर उजाला
उन्नाव।
 जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने बुधवार को तुर्कमान नगर में वन ब्लाक में स्मृति पत्थर का अनावरण करते हुए स्मृति वाटिका का उद्घाटन किया। इस स्मृति वाटिका में कोविड महामारी से दिवंगत कुल 35 व्यक्तियों के परिवारजनों द्वारा बरगद, अशोक, छितवन, मौलश्री, नीम आदि प्रजातियों के पौधों का दिवंगत व्यक्तियों की स्मृति में रोपण किया गया। स्मृति वाटिका के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी ने आये हुए परिवार के सदस्यों को सम्बोधित किया। उन्होंने दिवंगत व्यक्तियों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनकी स्मृति में किये जा रहे वृक्षारोपण कार्य को प्रेरणास्पद बताते हुए कहा कि वर्तमान परिस्थितियों में अधिक से अधिक वृक्षारोपण कर वातावरण में ऑक्सीजन की मात्रा को बढ़ाना एक सराहनीय कार्य है। तत्पश्चात दिवंगत व्यक्तियों के सम्मान में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों द्वारा 02 मिनट का मौन धारण कर उनकी आत्माओं की शान्ति के लिए प्रार्थना की गयी। सुश्री ईशा तिवारी प्रभागीय निदेशक, सामाजिक वानिकी वन प्रभाग, उन्नाव द्वारा सभी उपस्थित परिवारों का आभार व्यक्त किया कि वे स्मृति वाटिका के इस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए और अपने प्रियजनों की स्मृति में वृक्षारोपण का कार्य किया। विभिन्न परिवारों से आये हुए सदस्यों ने अपने प्रियजनों की स्मृति में पौधारोपण करते हुए यह संकल्प लिया कि वे इन रोपित पौधों का स्वयं भी ध्यान रखेंगे एवं स्मृति वाटिका को हरा भरा रखने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान करेंगे। कार्यक्रम में आर. एन. चौधरी, उप प्रभागीय वनाधिकारी दीपक कुमार श्रीवास्तव, उप प्रभागीय वनाधिकारी बांगरमऊ वीरेन्द्र कुमार पाण्डे, क्षेत्रीय वन अधिकारी एवं वन विभाग के अन्य कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Popular posts from this blog

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा