मानसिक परेशान युवक ने पशुबाड़े में लगाई फांसी, मौत*

 

 
मृतक का फाइल फोटो

दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।भीतरगांव चौकी क्षेत्र के भेलसा गांव में सोमवार की सुबह घर के करीब पशुओं को चारा पानी करने गए युवक ने पशुबाड़े में फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। कुछ देर बाद पशुबाड़े पहुंचे परिजनों को मामले की जानकारी हुई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के मुताबिक भेलसा गांव निवासी मोहित साहू 26 पुत्र रामकुमार साहू हमेशा की भांति सुबह घर से प्लाट पर बंधे मवेशियों को चारा पानी करने के लिए गया हुआ था। कुछ समय बाद घर के सदस्य पशु बाड़े पर पहुंचे तो आंगन की छज्जे पर रस्सी के सहारे युवक के शव को लटकते देख होश उड़ गए। धीरे-धीरे घटनास्थल पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई। मृतक मोहित का विवाह करीब एक वर्ष पूर्व कठेठी गांव में हुआ था। युवक द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किए जाने का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से नीचे उतरवा कर मृतक का पंचायतनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।भीतरगांव चौकी प्रभारी ने बताया कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। जांच के लिए शव को पोस्टमार्टम को भेज दिया गया है। अन्य कानूनी कार्रवाई की जा रही है।


Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा