हाई वोल्ट करंट से युवक की मौत
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।तहसील क्षेत्र के ग्राम सीहूपुर में निर्माणाधीन मकान में काम कर रहा युवक हाई वोल्ट करंट की चपेट में आकर काल के गाल में समा गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार सीहूपुर गांव निवासी केश कुमार का छोटा पुत्र राम जी उम्र 18 वर्ष शनिवार सुबह 11 बजे निर्माणाधीन मकान में कार्य कर रहा था। निर्माणाधीन मकान के बगल से निकली11हजार विद्युत लाइन की चपेट में आने के बाद घायल राम जी ऊपर से नीचे गिर गया। उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। युवक की मौत से परिजनों व ग्रामीणों में शोक की लहर व्याप्त हो गई है।