*बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर ट्राली पलटी

 

दैनिक कानपुर उजाला

घाटमपुर। चंदनपुर गांव के पास बाइक को बचाने में ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गयी।दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी।तथा उसका साथी गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधनू के तुलसियापुर गांव निवासी ट्रैक्टर चालक अजय अपने साथी श्यामू के साथ घाटमपुर से ईट लादकर साढ़ की ओर जा रहा था।जैसे ही वह भीतरगांव मार्ग में पॉलिटेक्निक के पास चंदनपुर गांव पहुंचा।तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खडग में चला गया। जिससे ट्रैक्टर चालक अजय की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गयी।वही साथी श्यामू गंभीर रूप से घायल हो गया।मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सूचना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं कस्बा चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से श्यामू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा एवं शव को पोस्टमार्टम के लिए कानपुर भेजा।

Popular posts from this blog

उ0प्र0 सरकारी सेवक (पदोन्नति द्वारा भर्ती के लिए मानदण्ड) (चतुर्थ संशोधन) नियमावली-2019 के प्रख्यापन को मंजूरी

उ प्र सहकारी संग्रह निधि और अमीन तथा अन्य कर्मचारी सेवा (चतुर्थ संशोधन) नियमावली, 2020 प्रख्यापित

कोतवाली में मादा बंदर ने जन्मा बच्चा