*बाइक सवार को बचाने में ट्रैक्टर ट्राली पलटी
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर।
चंदनपुर गांव के पास बाइक को बचाने में ईट लदी ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित
होकर पलट गयी।दुर्घटना में ट्रैक्टर चालक की मौत हो गयी।तथा उसका साथी
गंभीर रूप से घायल हो गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार बिधनू के तुलसियापुर
गांव निवासी ट्रैक्टर चालक अजय अपने साथी श्यामू के साथ घाटमपुर से ईट
लादकर साढ़ की ओर जा रहा था।जैसे ही वह भीतरगांव मार्ग में पॉलिटेक्निक के
पास चंदनपुर गांव पहुंचा।तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार बाइक सवार को बचाने
के चलते ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर खडग में चला गया। जिससे ट्रैक्टर चालक
अजय की ट्रैक्टर के नीचे दबकर मौत हो गयी।वही साथी श्यामू गंभीर रूप से
घायल हो गया।मौके पर जुटे ग्रामीणों ने सूचना समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र
एवं कस्बा चौकी को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की सहायता से
श्यामू को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर भेजा एवं शव को पोस्टमार्टम
के लिए कानपुर भेजा।