दबंगों ने युवक को किया मरणासन्न
दैनिक कानपुर उजाला
घाटमपुर। बारिश में नहा रहे युवक को चिड़ा रहे दबंगों ने जमकर पीटा। जिससे युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। पीड़ित ने स्थानीय पुलिस से शिकायत की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कस्बे के मोहल्ला शेख्वाडा निवासी मुस्ताक अहमद की पत्नी शबनम ने पुलिस को बताया कि मेरा पुत्र साकिब आज अपराहन बगिया मैदान में बारिश में नहा रहा था। तभी मुस्तकीम कुरेशी उससे गाली-गलौज करने लगा विरोध पर दबंग मुस्तकीम ने ईट,लात घुसा से बेरहमी से साकिब को मारपीट कर घायल कर दिया। जिससे साकिब बेहोश होकर वहीं गिर पड़ा। चीख-पुकार सुनकर दौड़े पारिवारिक जन घायल युवक को लादकर घाटमपुर थाने ले गए। पुलिस ने घायल युवक को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर में भर्ती करवाया है। पीड़ित पक्ष ने न्याय की गुहार लगाई है।